एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को संविधान दिवस की दिलाई शपथ

अल्मोड़ा। ‘संविधान दिवस’ के अवसर पर आइये मिलकर संविधान निर्माताओं का स्मरण करें एवं संविधान में समाहित उनके अपराधमुक्त व खुशहाल मानव जीवन के स्वप्न को साकार करने का प्रण लें। आज दिनांक- 26.11.2020 को भारतीय संविधान की 71वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस कार्यालय के प्राँगण में पुलिस अधि0/कर्मचारियों को माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द द्वारा लाईव प्रसारण के माध्यम से संविधान निर्माताओं को स्मरण कर संविधान की एकता अखण्डता सम्प्रभुता को बनाये रखने हेतु शपथ दिलाई गयी । भारत का संविधान वह ताक़त है जो इस देश को एक और अखंड रखने के साथ एक नए भारत के निर्माण की बुनियाद भी तैयार करता है।

भारतीय संविधान की प्रस्तावना के अंतिम शब्द हैं, कि हम दृढ़संकल्प होकर, इस संविधान को ‘आत्मार्पित’ करते हैं। हम इसे ‘आत्मार्पित’ करते हैं, यानी सबसे पहले इसका पालन हम स्वयं करेंगे, फिर औरों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे। यह संविधान की भावना है। इसी का हमें ध्यान रखना है। इस अवसर पर जनपद के सभी थाना/पुलिस लाईन/ फायर स्टेशन/दूरसंचार द्वारा शपथ ग्रहण लिया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस लाईन तथा संचार विभाग, फायर सर्विस एवं सभी थाना प्रभारियों द्वारा पुलिस अधि/कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता बनाये रखने और दृढ़ संकल्प होकर कार्य करने की शपथ दिलाई।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!