अल्मोड़ा: ड्यूटी में लापरवाही पर एसएसपी ने दो सिपाही किए लाइन हाजिर

अल्मोड़ा। ड्यूटी में लापरवाही बरतना एसओजी के दो कॉन्सटेबलों को भारी पड़ गया। दरअसल, अल्मोड़ा एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा जनपद पुलिस की कमान सभालते ही अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति रखते हुए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी के कार्यों की समीक्षा भी की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व मादक पदार्थो के तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद एसओजी के कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें कांस्टेबल भूपेन्द्र पाल व मनमोहन सिंह के द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरतने व अपेक्षानुसार कार्यवाही नही किये जाने पर उक्त दोनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर किया गया है। साथ ही सभी थानाध्यक्ष व सम्बन्धितों को भी निर्देशित किया है कि ड्यूटी में लापरवाही व कार्य के प्रति उदासीनता प्रकाश में आने पर भविष्य में भी ऐसे अधिकारी, कर्मचारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version