एसएसजे विश्वविद्यालय के छात्रों ने फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने को लेकर कुलपति को भेजा ज्ञापन

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने जुलाई से होने वाली फाइनल परीक्षाओं की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर कुलपति को ज्ञापन भेजा हैं। विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं मंगलवार को छात्र नेता गौरव भंडारी के नेतृत्व में अधिष्ठाता छात्र प्रशासन के माध्यम से कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के कुलपति को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा कि 11 जुलाई से फाइनल परीक्षा तय की गई है जबकि अभी पिछले हफ्ते ही पंचम सेमेस्टर की परीक्षा का परीक्षाफल घोषित हुआ है। साथ ही कहा कि फाइनल सेमेस्टर में ना तो अभी तक प्रवेश हो पाए हैं और न ही कक्षाओं का संचालन हो पाया हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं के भविष्य को ध्यान रखते हुए फाइनल की परीक्षाएं की तिथियों को आगे बढ़ाने की मांग की हैं।
ज्ञापन देने वालों में गौरव भंडारी, चिराग जोशी, मोहित नेगी, मुकेश जोशी, फैजल, गौरव पटेल, मुक्तेश, मुकेश जोशी, शशांक, विशाल बिष्ट, संदीप नेगी विकास बोरा आदि छात्र छात्राएँ मौजूद रहे।