एसएसजे विवि में दस वर्षीय परियोजना के ड्राफ्ट को अंतिम रूप देने के निर्देश

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर, अल्मोड़ा के गणित विभाग के सभागार में आगामी दस वर्षीय इंस्टीट्यूशनल डेवलपमेंट प्लान परियोजना के प्रस्ताव को अंतिम रूप देने को लेकर शनिवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट ने की, जिसमें आईडीपी की सभी समितियों के अध्यक्ष और चैप्टर कंपाइलेशन समिति के सदस्य शामिल हुए। बैठक में कुलपति प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट ने सभी समितियों को निर्देश दिए कि ड्राफ्ट को निर्धारित समय सीमा के भीतर अंतिम रूप देकर प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि परियोजना के प्रत्येक बिंदु को गंभीरता से परखा जाए, ताकि दस्तावेज व्यापक और सटीक रूप से तैयार हो सके। कुलसचिव डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट ने जानकारी दी कि सचिवालय के निर्देश पर कुलपति द्वारा यह समीक्षा बैठक बुलाई गई थी, ताकि प्रारूप के अनुसार तैयार ड्राफ्ट को अंतिम रूप देकर नियमानुसार पटल पर रखा जा सके। बैठक में आईक्यूएसी के निदेशक प्रोफेसर सुशील कुमार जोशी, परिसर निदेशक प्रोफेसर प्रवीण सिंह बिष्ट, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर शेखर चंद्र जोशी, डीन शैक्षिक प्रोफेसर अनिल कुमार यादव, संकायाध्यक्ष कला प्रोफेसर हरीश चंद्र जोशी, संकायाध्यक्ष विधि प्रोफेसर अखिलेश कुमार नवीन, संकायाध्यक्ष वाणिज्य डॉ. एच. आर. कौशल, प्रोफेसर डी. के. भट्ट, डॉ. पारुल सक्सेना, डॉ. विजय बल्लभ, डॉ. पूरन जोशी, डॉ. अरविंद यादव सहित विभिन्न आईडीपी समिति के अध्यक्ष और चैप्टर कंपाइलेशन समिति के सदस्य मौजूद रहे।