कुलपति कार्यालय के पास संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परिसर में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसएसजे विवि के कुलपति कार्यालय से कुछ दूरी पर पुरानी पानी की टंकी के पास लोगों ने एक युवक शव पड़ा देखा। लोगों ने डायल 112 में इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। मृतक की शिनाख्त विनोद चौहान (32) पुत्र भुवन चौहान, निवासी अथरबाड़ी, पांडेखोला के रूप में हुई है। एसएसआई एस.सी कापड़ी ने बताया कि मृतक के शरीर में कोई चोट के निशान नहीं है। मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह मालूम चल पाएगी। इधर युवक का शव मिलने की सूचना मिलने के बाद लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह युवक के आस पड़ोस के लोगों और उसके परिजन के साथ पहुंचे और इस मामले में जांच की मांग की। युवक के पिता नहीं हैं और वह अपनी मां जानकी देवी के साथ अपने ननिहाल के पास रहता था।