एस०एस०जे० विश्वविद्यालय के प्रोफेशनल कोर्सेज के स्नातक पाठ्यक्रमों के पंजीकरण तथा बी०एड० एवं एम०एड० प्रवेश परीक्षा की तिथि बढ़ी

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो0 सुशील कुमार जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्र- 2021-22 हेतु व्यावसायिक शिक्षा अध्ययन केंद्र और प्रोफेशनल कोर्सेज के अंतर्गत संचालित स्नातक पाठ्यक्रमों (विधि एवं शिक्षा संकाय के अतिरिक्त) के प्रथम सेमेस्टर/प्रथम वर्ष में विद्यार्थियों के पंजीकरण फार्म भरने की तिथि 10 सितंबर, 2021 से बढ़ाकर 23 सितंबर, 2021 तक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 नरेंद्र सिंह भंडारी के आदेशों के क्रम में विस्तारित कर दिया गया है।

परीक्षा नियंत्रक प्रो0 जोशी ने दूसरी सूचना देते हुए बताया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 हेतु बी0एड एवं एम0एड0 प्रथम सेमेस्टर प्रवेश परीक्षा की तिथि 26 सितंबर, 2021 के बदले 3 अक्टूबर को आयोजित होगी। साथ ही छात्र हितों को देखते हुए प्रवेश परीक्षा आवेदन फार्म को दिनांक 13 सितंबर से बढ़ाकर 23 सितंबर तक पुनः खोल दिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version