02/09/2021
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय स्नातक प्रथम सेमेस्टर के परीक्षाफल घोषित

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के परीक्षा नियंत्रक प्रो० सुशील कुमार जोशी ने जानकारी देते हुए बताया है कि शैक्षिक सत्र-2020-21 में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं के परीक्षाफल के घोषित हो रहे हैं। इसी क्रम में स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत, कुमाऊँ केसरी पं० बद्रीदत्त पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर, स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट (चंपावत) और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग पिथौरागढ़ के परीक्षाफल सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की वेबसाइट http://www.ssju.ac.in पर अपलोड कर दिए गए हैं।