एसएसजे परिसर अल्मोड़ा की बीएससी की छात्रा ने फांसी लगाकर जीवन लीला की समाप्त

अल्मोड़ा। परीक्षा में फेल होने के डर के चलते एक छात्रा ने अपने कमरे में ही फांसी के फंदे में झूल आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतका के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। मृतका यहां एसएसजे परिसर में बीएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा थी।
बाड़ेछीना निवासी 18 वर्षीय नेहा जीना पुत्री भूपाल सिंह जीना एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में बीएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा है। वह यहां सुनारी मोहल्ले में किराए के भवन में रहती थी। गुरुवार को पूरा दिन वह कमरे में ही थी। दोपहर को पड़ोसियों ने काफी समय से कमरा नहीं खुलने पर कमरा खोलने की कोशिश की लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक भी दरवाजा नहीं खुलने पर खिड़की से झाँका तो शव लटका दिखा।
सूचना के बाद कोतवाल राजेश कुमार यादव, एसएसआई अंबी राम और एसआई नेहा राणा मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस ने बताया कि मृतका के पास से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें मृतका ने लिखा है कि उसकी कैमिस्ट्री में बैक आने की आशंका है जिसके चलते वह यह कदम उठा रही है। मृतका के पास से एक ब्लेड भी मिला है, जिससे उसने अपने एक हाथ की नस भी काटी थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।