एसएसबी के उप महानिरीक्षक ने किया सीमांत क्षेत्र का दौरा

पिथौरागढ़। सएसबी के सीमांत मुख्यालय रानीखेत के उपमहानिरीक्षक एमएम कांडपाल ने सीमांत क्षेत्र झूलाघाट व् गिठीगडा का दौर किया। उन्होंने एसएसबी जवानों को लॉकडाउन काल में बोर्डर एरिया में विशेष नजर रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने के निर्देश दिए। उपमहानिरीक्षक ने कंपनी इंचार्ज को निर्देशित किया कि स्थानीय ग्रामीणों के साथ बेहतर सामन्जस्य बनाकर चलें। सीमा सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए। झुलापुल में नेपाल एपीएफ (आर्म्ड फ़ोर्स) के निरीक्षक छबिराम दरलामी व नेपाल प्रहरी के दान सिंह धामी के साथ वार्ता कर सीमांत क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए आपस में जानकारियों का आदान प्रदान कर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने पर सहमति बनाइ गयी व् भारत व् नेपाल के सुरक्षा एजेंसियां सीमांत क्षेत्र का लगातार गस्त करेंगी । एसएसबी 55वी वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी आरके राजेश्वरी निरीक्षक रणवीर सिंह, रतन साही मौजूद रहे ।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version