
अल्मोड़ा। सशस्त्र सीमा बल क्षेत्रक मुख्यालय अल्मोड़ा में शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के लिए कैरियर परामर्श सत्र आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम उप-महानिरीक्षक सुधांशु नौटियाल के निर्देशन में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ और संदीक्षा गतिविधि के अंतर्गत हुआ। सत्र का संचालन ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय भीमताल कैंपस की डॉ. नेहा उप्रेती जोशी ने किया। उन्होंने बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को अपनी रुचियों और क्षमताओं के आधार पर ही कैरियर का चुनाव करना चाहिए, ताकि वे भविष्य में उस क्षेत्र में सफल हो सकें। परामर्श सत्र के दौरान बच्चों को स्व-मूल्यांकन, विश्लेषण, करियर अनुसंधान, योजना और लक्ष्य निर्धारण जैसी गतिविधियों में खेल के माध्यम से शामिल किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रक मुख्यालय अल्मोड़ा के कार्मिकों के बच्चों ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में उप-कमांडेंट (संचार) रवीनंद झा, अधीनस्थ अधिकारीगण और जवान भी उपस्थित रहे।







