जनसंघ संस्थापक सदस्य सोबन सिंह जीना की 111वीं जयंती पर हुए कार्यक्रम आयोजित

अल्मोड़ा। जनसंघ के संस्थापक सदस्य व उ0प्र0 में पर्वतीय विकास मंत्री सोबन सिंह जीना की 111 वीं जयन्ती पर उनके पैतृक आवास सुनोली ताकुला में कार्यक्रम किये गये, जिसमें कोरोना को देखते हुऐ सामाजिक दूरी का ध्यान रखा गया, मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह प्रबुद्व विधिवेत्ता कर्मठ समाज सेवी कुशल पत्रकार व सिद्वान्तों की राजनीति के मसीहा थे, उनकी प्रारम्भिक शिक्षा अल्मोड़ा में हुई, उन्होंने हाईस्कूल नैनीताल व इण्टर की शिक्षा अल्मोड़ा से की, इलाहाबाद से एल0एल0बी0 करने के उपरान्त अल्मोड़ा आकर वकालत शुरू की, वर्षो तक अल्मोड़ा बार एसोशिऐशन के सर्वसम्मत अध्यक्ष रहें, अंग्रेज सरकार ने इन्हें राय बहादुर की पदवी भी दी, भाजपा के गठन के बाद इन्हें जिलाध्यक्ष बनाया गया, इन्होने विधानसभा तथा लोकसभा का चुनाव लड़ा, 1977 के चुनाव में इन्हें सफलता मिली, इन्हें शिक्षा के प्रति बहुत लगाव था, इन्होने कई शिक्षण संस्थाओं को संरक्षण और सहायता दी, इन्हीं की प्रेरणा से प्रेरित होकर भाजपा ने अल्मोड़ा कैम्पस का नाम सोबन सिंह जीना रखा, तथा कैम्पस को विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ताकुला मण्डल अध्यक्ष भूपाल सिंह रावत ने की, तथा कार्यक्रम के संयोजक गोविन्द चैहान थे, कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष महिपाल बिष्ट, जिला कार्यकारिणी सदस्य मोहन सिंह रायल, जिलापंचायत सदस्य योगेश बाराकोटी, अमित साह मोनू, कुन्दन सिंह मेहरा, जितेश नगरकोटी, प्रदीप नगरकोटी, जगदीश डंगवाल, मीना देवी, पंकज भाकुनी, हेम लोहनी, भूधर भाकुनी, योगेश बिष्ट, देवेन्द्र भण्डारी, दीपू भाकूनी, कुन्दन नेगी, बालम सिंह सुयाल, भगवत कार्की, बलवन्त सिंह बिष्ट, राजू नेगी, मनोज सिंह, चन्दन सिंह बिष्ट, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थें।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *