सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वाले व्यक्ति के विरूद्ध किया अभियोग पंजीकृत

WhatsApp Image 2023-11-10 at 9.41.29 PM
CCW-Greeting-Card-2023-11-10 (1)
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.00.17 PM
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.08.20 PM

कांडा (बागेश्वर)। आज दिनाक 9-6-2020 को सुनील सिंह धपोला पुत्र स्व0 श्री गणेश सिंह निवासी ग्राम धपोली थाना कांडा जिला बागेश्वर द्वारा थाना काण्डा में आकर थाने में नियुक्त पुलिस कमिर्यों से थाने में जमा अपने पिता की पिस्टल सफाई करने के लिए मांगने लगा व कहने लगा कि वह देहरादून से आया है। जिस पर थानाध्यक्ष काण्डा द्वारा उक्त व्यक्ति को बताया गया कि आप रेड जोन से आये हैं, कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत आपको घर में ही रहना चाहिए था तथा उक्त पिस्टल आपके पिताजी के नाम की है जो लाइसेंस धारक के अलावा किसी अन्य को नहीं दे सकते हैं। इतने में सुनील सिंह उपरोक्त थाने में अभद्रता व गाली-गलौच करते हुए पिस्टल की मांग करने लगा। जिस पर उसे काफी समझाने के बाद भी वह नहीं माना तथा थाना में सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने लगा। उक्त व्यक्ति द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व पुलिस कर्मियों के साथ गाली-गलौच करने पर थाना हाजा में सुनील सिंह उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0- 21/20, धारा-186/504 भा0द0वि0 में अभियोग पंजिकृत किया गया।


शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *