श्रीनगर में दिनदहाड़े गुलदार दिखने से दहशत

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। खिर्सू के ग्वाड़ और श्रीनगर में हुई घटना के बाद से क्षेत्र में अभी तक गुलदार की दहशत बरकरार है। शनिवार को लोअर भक्तियाना और पौड़ी रोड पर स्थित भक्तियाना में राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यालय के समीप दिनदहाड़े गुलदार दिखाई देने से लोग भयभीत हो गए। वहीं शुक्रवार देर रात्रि को बिलकेदार के पास दो गुलदारों की चहलकदमी सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। लगातार गुलदार के दिखने से लोगों में दहशत बरकरार है। वहीं वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर गुलदार को पकड़ने में जुटी हुई है। हांलाकि अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। श्रीनगर वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन सिंह नेगी ने बताया कि नरभक्षी गुलदार को मारने के लिए एक और शिकारी तैनात कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ग्लास हाउस के पास गुलदार के पंजों के निशान बार-बार देखने को मिल रहे हैं, जिससे अंदाजा लगाया गया है कि गुलदार अपने शिकार के लिए लगातार इस इलाके में चहलकदमी कर रहा है। गुलदार को पकड़ने के लिए कुछ दूरी पर शिकारी दल के लिए ग्लास हाउस के पास मचान बना गया है। गुलदार की चहलकदमी दिखती है तो ट्रेकुलाइज करने का प्रयास किया जायेगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version