श्रीनगर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली
श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। मानदेय बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने से गुस्साई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कार्यबहिष्कार शुरू कर दिया है। गुरुवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सेविका मिनी कर्मचारी संगठन खिर्सू ने रोडवेज बस अड्डा श्रीनगर से तहसील परिसर तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया। इसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी श्रीनगर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि लम्बे समय से मानेदय बढ़ोतरी, सेवानिवृत्ति होने के बाद 2 लाख रुपये देने का प्रावधान किये जाने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गोल्डन कार्ड की सुविधा देने की सरकार से लगातार मांग की जा रही है। लेकिन सरकार की ओर से लगातार उनकी अनदेखी की जा रही है। जिससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में रोष है। कहा कि ठोस कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कार्यबहिष्कार करने का निर्णय लिया है। कहा कि जब तक उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होंगी तब तक वे कार्यबहिष्कार जारी रखेंगे। प्रदर्शनकारियों में आंगनबाड़ी संगठन की अध्य्क्ष आशा भट्ट, जिला महामंत्री मीना नेगी, संगठन मंत्री अनिला सिलोड़ी, रोशनी भंडारी, सचिव कल्पेश्वरी देवी, मनोरमा नेगी, हेमा जैन, कुसुम सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल रहीं।