श्रीनगर में पेयजल सप्लाई बाधित
श्रीनगर गढ़वाल। विगत दिनों हुई बारिश के कारण अलकनंदा नदी में बड़ी मात्रा में गाद और मिट्टी आ रही है, जिससे जल संस्थान के फिल्टरों ने काम करना बंद कर दिया है, ऐसे में पौड़ी मुख्यालय और श्रीनगर सहित अन्य क्षेत्रों में पानी की सप्लाई करना जल संस्थान के लिए मुश्किल हो गया है। शनिवार को भी शहर के कई स्थानों में पानी नहीं आया। जबकि रविवार को भी पानी आंशिक रूप से आने की उम्मीद है। पानी ना आने के कारण लोग प्राकृतिक स्रोतों पर जाने को मजबूर हुए। श्रीनगर जल संस्थान के अवर अभियंता सोहन जठूडी ने बताया कि नदी में मलबा और मिट्टी अधिक आने से नदी का पानी काफी मिट्टीनुमा आ रहा है, अत्यधिक मिट्टी व मलबा पानी के साथ आने से जल संस्थान के फिल्टर भी पानी को फिल्टर नहीं कर पा रहे है। ऐसी स्थिति में पानी पौड़ी और श्रीनगर क्षेत्र में सप्लाई करने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि अभी दो दिन का समय लग सकता है। यदि बारिश और हुई तो नदी का पानी साफ होने में समय लग सकता है। जठूडी ने कहा कि जल संस्थान का प्रयास है कि जनता को पानी मिले, किंतु किसी तरह से पानी को फिल्टर किया जा रहा है, तब जाकर आंशिक रूप से पानी की सप्लाई हो पा रही है। उन्होंने कहा कि अभी एक-दो दिन पानी की पूरी सप्लाई करने में समय लगेगा।