श्रीनगर में जंक खा रहे बिजली के पोल

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर मे कई स्थानों पर बिजली के पोल नीचे से जंक खा रहे हैं, जिससे वह जर्जर स्थिति में आ गए हैं। ऊर्जा निगम की ओर से नए पोल लगाए जाने के बजाय जंक लगे हिस्सों के चारों ओर लोहे की मोटी पत्ती से वैल्डिंग कर इन्हें जुगाड़ से टिकाऊ बनाए जाने का प्रयास किया गया है, लेकिन यह कभी भी खतरे का कारण बन सकते हैं। श्रीनगर में आबादी के बीच गुजर रही बिजली की लाइन जर्जर पोलों के कारण दुर्घटना का कारण बन सकती है। कई स्थानों पर बिजली के पोल जंक लगने के कारण नीचे से खोखले होते जा रहे हैं। जिससे पोल के ढहने का खतरा बना हुआ है। ऊर्जा निगम द्वारा इन पोलों को टिकाऊ बनाने के लिए इन पर नीचे से लोहे की मोटी पत्तियों को वैल्डिंग करके चिपकाया गया है। लेकिन इनका कारगर होना संभव नहीं है। लोगों का कहना है कि ऊर्जा निगम की यह लापरवाही किसी दिन बड़े खतरे का कारण बन सकती है। उन्होंने ऊर्जा निगम से तत्काल पुराने जर्जर पोलों को बदलकर नए पोल लगाए जाने की मांग की है। ऊर्जा निगम के एसडीओ सचिन सचदेवा का कहना है कि पुराने पोलों के जगह पर नए पोल लगाए जाने हैं। शीघ्र ही पुराने पोल बदले जाएंगे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version