श्रीनगर में डेंगू के विरूद्ध चलेगा अभियान

almora property
almora property

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में डेंगू के केस लगातार बढ़ने पर नगर निगम प्रशासन ने डेंगू के खिलाफ लगातार अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत शहर में गली, मोहल्लों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर लगातार फॉगिंग, एंटी लार्वा एवं अन्य जरूरी दवाओं का छिड़काव किया जाएगा। अभियान की शुरुआत नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को नगर के प्रमुख बाजारों से कर दी है। श्रीनगर में डेंगू का प्रकोट तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार को ही श्रीनगर बेस अस्पताल में 10 मरीजों का उपचार चल रहा था, जबकि उप जिला अस्पताल व बेस अस्पताल की ओपीडी में हर रोज डेंगू के मरीज आ रहे हैं। कोतवाली पुलिस के कुछ जवानों में भी डेंगू की शिकायत मिली है। जिसको देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने डेंगू से निपटने के लिए कमर कस दी है। नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक शशि पंवार ने कहा कि श्रीनगर में लगातार डेंगू के केस बढ़ने की शिकायतें मिल रही हैं। जिस पर नियंत्रण के लिए नगर निगम द्वारा शुक्रवार से लगातार फॉगिंग और एंटी डेंगू लार्वा दवाओं का छिड़काव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। उन्होंने लोगों से भी अपने आस-पास पानी एकत्रित न होने देने की अपील की है। साथ ही सुबह-शाम फुल स्लीव के कपड़े पहनने की अपील की है।

शेयर करें
Please Share this page as it is