Srinagar Garhwal । देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधायक ने किया डोभ और पंचुर मोटरमार्ग का शिलान्यास

श्रीनगर गढ़वाल : देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डोभ से पाटियों होते हुए गौमुख मोटरमार्ग तक मोटरमार्ग और पंचुर लिंक मोटरमार्ग का पुनः निर्माण कार्य व डामरीकरण के कार्य का विधायक विनोद कंडारी ने शिलान्यास किया।
इस मौके क्षेत्र के लोगों ने विधायक का आभार भी व्यक्त किया। बुधवार को क्षेत्रीय विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी ने उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग के अधीन 56.23 लाख रुपये से बनने वालें दो मोटरमार्ग का शिलान्यास करते हुए कहा कि आज देवप्रयाग के प्रत्येक गांव मोटरमार्ग से जुड़ गए हैं।
उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि यदि उन्हें भविष्य में जनता का आशीर्वाद मिलता है तो वह रुके हुए कार्यों के साथ ही नए योजनाओं को धरातल पर उतारेंगे। उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र मोटर मार्ग निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मौके पर देवप्रयाग भाजपा महामंत्री ज्योति कैंतुरा, युवा मोर्चा के अध्यक्ष संजय पहाड़ी, रणजीत जाखी, गणेश कोठारी, प्रमोद चंद, विकास आदि मौजूद रहे।