श्रीलंका में ईंधन की कमी से हालत खराब, पेट्रोल के लिए कतार में लगे ऑटो चालक की मौत
कोलंबो। श्रीलंका बीते कई महीनों से बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। विदेशी मुद्रा का भंडार खत्म होने की वजह से अब यहां ईंधन आयात करना भी मुश्किल हो गया है। संकट की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पनादुरा शहर में पेट्रोल लेने की कतार में खड़े एक ऑटो चालक मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार इस शहर में ऑटो चालक मंगलवार रात से पेट्रोल लेने के लिए कतार में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। कतार लंबी होने के कारण उसकी अत्यधिक थकान के कारण बुधवार सुबह मौत हो गयी।
श्रीलंका प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के लिए लंबी कतारें देखी जा रही है क्योंकि देश एक अभूतपूर्व वित्तीय संकट से जूझ रहा है। जिससे ईंधन, भोजन और दवाओं सहित अन्य वस्तुओं की कमी का कारण हजारों लोग गरीबी के दलदल में फंस रहे हैं।
श्रीलंका के राष्ट्रीय परिवहन आयोग के मुताबिक ईंधन की कमी की वजह से सार्वजनिक परिवहन सेवाएं रोक दी गई हैं। वहीं अब यहां ट्रेन सेवा भी ठप हो सकती है। रेलवे का कहना है कि विदेशी मुद्रा की कमी की वजह से इंजन ऑइल नहीं खरीदा जा सका है। श्रीलंका में आर्थिक संकट के चलते, खाद्यान्न, रसोई गैस, दवा, बिजली आदि मूलभूत जीचों की भी भारी कमी हो गई है।