श्रीदेव सुमन विवि के कुलसचिव ने एसएमजेएन कॉलेज का निरीक्षण किया

हरिद्वार(आरएनएस)। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. दिनेश चन्द्र ने 13 मई से तीन पालियों में शुरू होने वाली स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर शनिवार को एसएमजेएन कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के मूल्याकंन केन्द्र व संग्रहण केन्द्र, परीक्षा नियंत्रण कक्ष और अध्ययन कक्ष का निरीक्षण किया। कुलसचिव ने छात्र-छात्राओं की परीक्षा आवेदन पत्र में आ रही समस्याओं को लेकर जानकारी प्राप्त की। प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि कई समस्याओं से कुलसचिव को अवगत कराया गया। इस पर कुलसचिव ने शीघ्र समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कॉलेज को निरन्तर मूल्याकंन केन्द्र व संग्रहण केन्द्र बनाया जा रहा है। कहा कि अधिक संरक्षित, समृद्ध व सुव्यवस्थित कर शैक्षणिक माहौल को उच्च स्तरीयता प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है। इस अवसर पर मुख्य परीक्षा प्रभारी डॉ. मन मोहन गुप्ता, सह परीक्षा प्रभारी प्रो. जगदीश चन्द्र आर्य, डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी, विनय थपलियाल, डॉ. मनोज कुमार सोही, डॉ. शिवकुमार चौहान, वैभव बत्रा, एमसी पांडेय, रुचिता सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version