23/01/2023
धर्म ग्रंथों पर अनर्गल टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी: रविंद्र पुरी
हरिद्वार। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित्र मानस को लेकर दिए गए बयान पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने बेतुका बयान दिया है। प्रत्येक हिंदू के घर में पूरी श्रद्धा के साथ नित्य रामचरित्र मानस का पाठ किया जाता है। लेकिन कुछ लोग राजनैतिक लाभ उठाने के लिए धर्मग्रंथों पर अनर्गल टिप्पणियां कर समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों के बयान को कोई गंभीरता से नहीं लेता है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म ग्रंथों पर अनर्गल टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।