श्री बालमुकंद सुपर स्पेशलिटी एपेक्स अस्पताल का हुआ शुभारंभ

आरएनएस ब्यूरो सोलन।
मधुबन कॉलोनी सोलन में रविवार को श्री बालमुकंद सुपर स्पेशलिटी एपेक्स अस्पताल का शुभांरभ हुआ। अस्पताल में हार्ट से लेकर गायनी की बीमारियों का सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर उपचार करेंगे। प्रदेश में यह अपनी तरह का पहला अस्पताल है, जहां पर दिल्ली व चंडीगढ़ के बड़े अस्पतालों की तर्ज पर अति आधुनिक चिकित्सा प्रणाली से रोगियों का उपचार होगा। रोबोटिक सर्जन डॉ. विवेक बिंदल ने कहा कि अस्पताल में एडवांस ऑप्रेशन थियेटर, लेपरोस्कोपी, दूरबिन के ऑप्रेशन, गायनी व बच्चों के सीजेरियन से लेकर नार्मल डिलिवरी, दूरबिन से यूटरस, हर्निया और अपेंडिकस के ऑप्रेशन सहित ओपीडी व मैडिसन और एनेस्थीसिया की सुविधा एक ही छत के मिलेगी। अस्पताल में डॉ. अशोक हांडा चिकित्सा अधीक्षक की भूमिका के साथ एनेस्थीसिया की सेवाएं दे रहे हैं। इसी तरह वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. देवेश्वर पांडे मैडिसन स्पेशलिस्ट, जितेंद शर्मा गायनी स्पेशलिस्ट और प्रदीप गोयल सीरियर सर्जन की भूमिका निभा रहे हैं।
इसके अलावा डॉ. स्वाती गांधी और राजकुमार गांधी अस्पताल में सभी प्रकार की डायोग्रिस्टिक सेवाओं का प्रभार संभाले हुए हैं। डॉ. बिंदल ने कहा कि अस्पताल में हर समय आपातकालीन सेवाएं उपलबध रहेगी। अस्पताल में रोगियों को 50 बैड की सुविधा रहेगी। डॉ. विवेक बिंदल और डॉ. ऊषा बिंदल स्वयं भी समय-समय पर अस्पताल की विजिट करेंगे। उन्होंने कहा कि श्री बालमुकंद एपेक्स अस्पताल में जल्द ही रोबोटिक सर्जरी की भी सुविधा शुरू होगी। अस्पताल में रोगियों को हिमकेयर और आयुष्मान कार्ड से उपचार की सुविधा मिलेगी।


Exit mobile version