स्पा सेंटर मालिक ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी

देहरादून। राजधानी दून में पटेलनगर थाना क्षेत्र के आईएसबीटी स्थित सैंड जूड स्कूल के पास ब्लैक स्टोन स्पा के मालिक ने खुद को देसी कट्टे से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान सतवीर (50 वर्षीय) के रूप में हुई है। सतवीर ने स्पा के रिसेप्शन पर खुद को गोली मार ली। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। वहीं घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मृतक सतवीर चौधरी निवासी पूजा बिहार, टीपी नगर मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले थे। मृतक सतवीर सिंह चौधरी का देहरादून के आईएसबीटी और जीएमएस रोड पर स्पा सेंटर है। आईएसबीटी वाले स्पा सेंटर को मृतक द्वारा किसी युवती को संचालन करने के लिए दिया था। ऐसे में अक्सर मृतक सतवीर जीएमएस रोड के साथ आईएसबीटी वाले स्पा सेंटर पर आते जाते रहते थे। गुरुवार शाम मृतक सतवीर सिंह चौधरी आईएसबीटी वाले ब्लैक स्टोन स्पा सेंटर में आए थे और अचानक ही उन्होंने गोली माकर खुदकुशी कर ली।