सोपोर में सुरक्षाबलों ने टॉप कमांडर फैयाज सहित दो आतंकी किए ढेर

श्रीनगर, 23 जुलाई (आरएनएस)। उत्तरी कश्मीर में बारामुला जिले के सोपोर के वारपोरा इलाके में आज हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर फैयाज अहमद वार निवासी वारपोरा सोपोर समेत दो आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ,मारे गए अन्य आतंकवादी के विदेशी होने की संभावना है। हालांकि ऑपरेशन खत्म नहीं हुआ है और इलाके में अभी भी सर्च अभियान जारी है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन चला रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी ने बताया, मारे गए आतंकवादियों में से एक लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर फैयाज वार है, जो आम लोगों और सुरक्षा बलों पर हुए कई हमलों और हत्याओं में शामिल था। आखिरी बार उसने उत्तरी कश्मीर में आतंकी घटना को अंजाम दिया था।
लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर फैयाज अहमद वार पर 10 लाख रुपये का इनाम था, जिसे सुरक्षा बलों ने सोपोर एनकाउंटर में मार गिराया है। हालांकि अभी तक दूसरे आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि वह भी लश्कर-ए-तैयबा से ही जुड़ा था। सुरक्षाबलों को 22 जुलाई को देर शाम जम्मू-कश्मीर के सोपोर के वारपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च अभियान शुरू किया। इसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी और फिर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की।
पिछले सप्ताह जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया था, पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर इस साल घाटी में 78 आतंकवादियों को ढेर किया है। इन मुठभेड़ों में अधिकांश आतंकवादी (78 में से 39) प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े थे। इसके अलावा हिजबुल मुजाहिदीन, अल-बद्र, जैश ए मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद के आतंकी मारे गए हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version