सूडान में हालात बेहद खराब, हम हर भारतीय को वहां से निकालेंगे: विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली (आरएनएस)। विदेश मंत्रालय के सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने आज मिशन कावेरी पर जानकारी देते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य शीघ्र से शीघ्र अपने लोगों को सेफ जगह भेजकर उन्हें भारत लाना है। उन्होंने कहा कि सूडान में हालात बेहद खराब हैं, हम हर भारतीय को वहां से बाहर निकालेंगे। सूडान में आपरेशन कावेरी के दूसरे दिन बुधवार देर रात 367 नागरिकों का पहला बैच सऊदी अरब के जेद्दाह से नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट पर लोगों ने ‘भारत माता की जय, इंडियन आर्मी जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगाए।
सूडान से सकुशल लौटे भोपाल के जयंत ने बताया कि मैं भारत सरकार का खासतौर पर पीएम मोदी का धन्यवाद करता हूं, वहां हालात काफी खराब हैं, कई भारतीय अब भी हैं जिनका आना बाकी है। जयंत के पिता ने कहा कि हम काफी दिन से परेशान थे, हमें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर कैसे जयंत वापस आएगा? मगर हमारी सरकार के प्रयास से जयंत आज घर लौटा है। इसके लिए मीडिया का भी बहुत बहुत धन्यवाद।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version