मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा

महंगाई भत्ते में की 3 फीसदी की वृद्धि

नई दिल्ली (आरएनएस)। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों को दीवाली का तोहफा दिया है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक हुई। इस बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेशनधारियों के महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी करने का फैसला लिया गया है। जिसकी जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी।

3 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता

उन्होंने कहा कि महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की दरों का निर्धारण ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स में बढ़ोतरी के आधार पर किया जाता है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 1 जुलाई, 2021 से महंगाई भत्ता और पेंशनर को महंगाई राहत में 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी करके 31 फीसदी किया गया है। केंद्र सरकार के इस फैसले से 47 लाख 14 हज़ार केंद्रीय कर्मचारी और 68 लाख 62 हज़ार पेंशनधारी लाभान्वित होंगे। हालांकि सरकार को हर साल करीब 9,488 करोड़ रुपए खर्च करना पड़ेगा। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने जुलाई माह में महंगाई भत्ते को 11 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया गया था। इससे पहले केंद्रीय कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के हिसाब से 17 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता था।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version