सोनप्रयाग में सेना ने किया घायल और दिव्यांगों का ट्राली से रेस्क्यू शुरू

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। केदारनाथ पैदल मार्ग में फंसे यात्रियों का रेस्क्यू लगातार जारी है। जबकि सोनप्रयाग में मैन्युल रेस्क्यू के लिए अब सेना, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस के जवानों अहम भूमिका निभा रहे हैं। रविवार को हेली रेस्क्यू के साथ ही अब सोनप्रयाग पर बुनियादी व्यवस्थाएं बहाल करने के लिए विशेष फोकस कर दिया गया है। 6 ग्रेनेडियर यूनिट सीओ कर्नल हितेश वशिष्ठ के नेतृत्व में सेना रास्तों को पुनर्स्थापित करने के लिए तेजी से कार्य कर रही है। सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच वाश आउट हुए मार्ग पर पैदल पुल बनाने के साथ ही गौरीकुंड की ओर फंसे घायल, बुजुर्ग एव दिव्यांगों को रेस्क्यू करने के लिए सेना ने एक ट्रॉली स्थापित कर दी है। रविवार को चलने में असमर्थ लोगों के अलावा कई बुजुर्ग एवं घायलों को इससे रेस्क्यू किया गया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version