सोना हुआ सस्ता, 60000 रुपये से नीचे आया चांदी का भाव

नई दिल्ली। सर्राफा बाजारों में सोमवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट के चलते 24 कैरेट सोना अब अपने ऑल टाइम हाई रेट 10000 रुपये से ज्यादा सस्ता हो चुका है। वहीं चांदी 16133 रुपये सस्ती हो चुकी है। शुक्रवार के मुकाबले सोमवार को सोना जहां  125 रुपये टूटकर 46185 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है तो चांदी 1256 रुपये कमजोर होकर 60000 रुपये किलो से नीचे आ गई है। पिछले साल 7 अगस्त को सोना 56126 रुपये और चांदी 76004 रुपये पर पहुंच गई थी। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version