सोलर बैटरी चोर चढ़ा लोगों के हत्थे

मौके पर बैटरी चोरी करते ग्रामीणों ने दबोचा, किया पुलिस के हवाले

सोलन(नालागढ़) आरएनएस। उपमंडल नालागढ़ के तहत कल्याणपुर में एक सोलर बैटरी चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। ग्रामीणों द्वारा पुलिस के हवाले किए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करके पंजाब निवासी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र कुमार पुत्र मदन लाल निवासी पंजैहरा ने पुलिस को बताया कि इसे किशोरी लाल का फोन कि कल्याणपुर में एक युवक सोलर बैटरी उतारते हुए पकड़ा गया है। जिस पर वह तुरंत कल्याणपुर चला गया क्योंकि इसकी पंचायत में भी बैटरियां चोरी हो रही थीं। जब यह मौके पर पहुंचा तो किशोरी लाल समेत काफी लोग वहां इकट्ठे हुए थे और लडक़े ने तारें काटकर बैटरी को नीचे उतारा लिया था। पूछताछ में लडक़े ने अपना नाम हरजिंद्र सिंह निवासी गांव मलकपुर रोपड़ बताया। हरजिंद्र सिंह ने बताया कि इसका शर्मा पंजैहरा ने भेजा है और वह बैटरी रिपेयर का काम करता है। लेकिन जब ग्रामीणों ने पड़ताल की तो सब कुछ झूठ निकला। जिस पर ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने युवक के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

error: Share this page as it is...!!!!