सोलन के विभिन्न क्षेत्रों में 09 सितम्बर को विद्युत आपूर्ति बाधित

आरएनएस ब्यूरो सोलन।

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 09 सितम्बर, 2021 को विद्युत लाईनों के आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत सोलन के विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के सहायक अभियन्ता विपुल कश्यप ने दी।

विपुल कश्यप ने कहा कि इसके दृष्टिगत 09 सितम्बर, 2021 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक पवन विहार, पाॅल्ट्री फार्म तथा डिग्री काॅलेज एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि इसी दिन दोपहर 1.00 बजे से 2.30 बजे तक कोटला नाला, आॅफिसर काॅलोनी, तहसील परिसर, शनि मंदिर, जुब्बड़, मल निकासी संयंत्र, टैंक रोड, फोरेस्ट रोड, सेरी, मतियूल, खनोग, खलीफा लाॅज तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में विद्युत आपूर्ति अगले दिन बाधित की जाएगी। उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version