एसओजी व कोतवाली पुलिस ने पकड़ी शराब की 226 पेटियां

रुद्रपुर। एसओजी और कोतवाली पुलिस ने विधानसभा चुनाव में बांटने के लिए आई 226 पेटी शराब बरामद कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है। शराब सितारगंज के एक गोदाम से बरामद की गई है। इसके अलावा कोतवाली पुलिस ने भी अलग-अलग स्थानों पर छापामार कर 17 पेटी शराब बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी ममता बोहरा मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीती देर रात एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट को सूचना मिली कि बगवाड़ा स्थित एलएफ टू गोदाम से पिकअप से शराब की पेटियों को उकरौली सितारगंज स्थित शराब की दुकान नहीं ले जाकर किसी गोदाम में उतारा गया है। इस मामले में एसओजी ने पिकअप चालक पश्चिमी खेड़ा गौलापार हल्द्वानी निवासी ललित बिष्ट को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि शराब की दुकान के सेल्समैन ने शराब को सितारगंज निवासी प्रभजोत सिंह के साथ मिलकर गुरविंदर सिंह के घर पर उतरवाया। पुख्ता सूचना के बाद एसओजी ने घर पर छापा मारा। पुलिस को घर के अंदर बने गोदाम से 209 पेटी शराब बरामद की, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दुकान के सेल्समैन सुदर सिंह बिष्ट निवासी ग्राम गैलाकोट कपकोट अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर पिकअप को सीज कर दी। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि शराब को चुनाव के दौरान बांटने के लिए मंगवाई गई थी। इसके अलावा कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते भगानी अंबिका बिहार रुद्रपुर निवासी कल्लू सिंह, आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी निवासी सुकुमार उर्फ शिव कुमार, रविंद्र निवासी पिटरिया खटीमा और संजयनगर खेड़ा निवासी छोटू मंडल को गिरफ्तार कर सभी से 17 पेटी शराब बरामद की।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version