02/12/2021
सोशल मीडिया पर किया महिला को प्रताड़ित, केस दर्ज

देहरादून। सोशल मीडिया पर एक महिला को प्रताड़ित करने के आरोप में रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। थाना क्षेत्र निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रायपुर थानाध्यक्ष अमरजीत रावत ने बताया कि नील कमल उनियाल उसे लगातार प्रताड़ित कर रहा हे। सोशल मीडिया गलत पोस्ट डालने के साथ ही व्यक्तिगत रूप से परेशान किया जा रहा है। अभियुक्त द्वारा पीछा करने, परिजनों से संपर्क कर बदनाम करने आदि के भी आरोप है। रायपुर थानाध्यक्ष अमरजीत रावत ने कहा कि पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।