12वीं कक्षा के छात्र को ब्लैकमेल कर मांगे दो लाख रुपये

रुड़की(आरएनएस)।   12वीं कक्षा के छात्र से ब्लैकमेलिंग कर दो लाख रुपये मांगने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पैसे नहीं देने पर छात्रों को दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दी गई। रुड़की कोतवाली को जटोल देवबंद निवासी 12वीं कक्षा के छात्र ने बताया कि वह झबरेड़ा में एक शिक्षण संस्थान से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व एक सोशल मीडिया के प्लेटफार्म से कोमल निवासी नई मंडी थाना झबरेड़ा से जान पहचान हुई थी। दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने के बाद मुलाकातें भी होती थी। इस बीच कोमल ने अपनी घरेलू समस्याएं बताकर कई बार पैसे लिए। लेकिन 13 मई को सुबह के वक्त कोमल ने फोन कर कहा कि रुड़की के एक गेस्ट हाउस जाना है। जिसके बाद वह कोमल को बाइक से लेकर रुड़की पहुंचा। वहां कोमल ने कुछ देर रुककर खाना खाया और दो लाख रुपये की डिमांड की। छात्र के पैसे देने से मना करने पर कोमल के भाई चीनू ने फोन कर छात्र को डराया धमकाया और दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दी। डरे सहमे छात्र ने पूरा मामला परिजनों को बताया तब परिवार के लोग कोतवाली पहुंचे। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि उप निरीक्षक वंदना नेगी को मामले की जांच सौंप गई है। कोमल और चीनू पुत्र स्व. सुदेश निवासी नई मंडी थाना झबरेड़ा के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।


Exit mobile version