सोशल मीडिया पर आई फरियाद पर मीडिया सैल ने बरेली एवं हल्द्वानी से मंगवाकर 3 लोगों तक पहुंचाई जीवन रक्षक दवाईयां

अल्मोड़ा। कोविड कर्फ्यू के दृष्टिगत कर्त्तव्य पालन में लगे समस्त पुलिस बल को अपने कर्तव्यों के साथ ही पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी जरूरतमन्दों की फरियाद पर उनकी मदद किये जाने हेतु प्रेरित किये जाने पर पुलिस की मीडिया सैल भी सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर आने वाली फरियाद पर जरूरतमन्दों/असहाय गरीबों को लगातार जीवन रक्षक दवाईयां उपलब्ध करायी जा रही हैं।

पुलिस का भरोसा पाकर ग्राम- गोविन्दपुर से रविन्द्र सिंह चिल्वाल, थाना बाजार अल्मोड़ा से रेखा, तथा धारानौला के रवि कुमार द्वारा फेसबुक एवं व्हाट्सएप के जरिये अति आवश्यकीय दवाइयाॅ उपलब्ध कराये जाने एवं कोविड संक्रमण के खतरे एवं वाहनों के आवागमन न होने के कारण दवाई लाना सम्भव न हो पाने के कारण पुलिस से मदद की अपेक्षा की गयी थी।

एसएसपी अल्मोड़ा के संज्ञान में लाये जाने पर मीडिया सैल को दवाईयाॅ शीघ्र मॅगवाये जाने हेतु बताया गया जिस पर मीडिया सैल द्वारा उक्त सभी से सम्पर्क स्थापित कर पर्चा मॅगवाकर शीघ्र उनकी जीवन रक्षक दवाइयाॅ बरेली एवं हल्द्वानी से मॅगवाकर तीनों फरियादियों को उनके घर पर उपलब्ध करवाई गयी।
समय पर अपने जीवन रक्षक दवाईयाॅ पाकर द्वारा अल्मोड़ा पुलिस की मीडिया सैल का आभार व्यक्त किया गया। अल्मोड़ा पुलिस जरूरतमन्दों की मदद हेतु तत्पर है।

शेयर करें..