सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में तंमचे लहराने वाले तीन युवक गिरफ्तार

रुड़की। तमंचे लहराने के आरोप में तीन युवकों पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को थाना क्षेत्र के हबीबपुर नवादा गांव से दो तमंचों और एक रिवाल्वर और चार जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियारों को लहराने का वीडियो वायरल हुआ था। उच्चाधिकारियो के निर्देश पर टीम का गठन कर वायरल वीडियो की जांच की गई। जिसके आधार पर पुलिस ने शुभम के पास से एक देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस, मोनी कुमार से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और अक्षय कुमार के पास से रिवाल्वर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। तीनों आरोपी हबीबपुर निवादा निवासी हैं। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस टीम में इमली खेड़ा चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल अरविंद तोमर, राकेश कुमार, आबिद अली और मनीषा आदि शामिल रहे।