अगले दो माह में समूह ‘ग’ के इन पदों में निकलेंगी बम्पर भर्तियां
उत्तराखंड में युवाओं के लिए खुशखबरी है की अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा उत्तराखंड में समूह के पदों पर बंपर भर्तियां शुरू होने वाली है जानकारी के मुताबिक अगले 2 महीने के भीतर करीब 4000 से भी ज्यादा खाली पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी आयोग द्वारा इन पदों पर भर्ती कराने की सभी तैयारियां तेजी से शुरू कर दी हैं । यही नहीं आयोग द्वारा निर्णय लिया गया है कि वह नवंबर के महीने में राज्य में लगभग 8 भर्ती परीक्षाएं संपन्न कराएगा जिसके तहत राज्य के हजारों बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का अवसर मिलेगा जानकारी के मुताबिक एलटी शिक्षकों के 14 सौ पद, स्नातक स्तर के 800 पद, सहायक लेखाकार के करीब 500 पदों पर भर्ती कराई जाएगी।
इसके अलावा अधिनस्थ चयन आयोग द्वारा अन्य विभागों में भी खाली पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि लगभग 7200 पदों पर आने वाले दिनों में भारतीय कराई जाएगी लिहाजा उत्तराखंड में लंबे समय से सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह तैयारी करने का अवसर है क्योंकि अगले दो-तीन महीनों में युवाओं को बम्फर भर्ती के अवसर प्राप्त होंगे।