स्नातक स्तरीय परीक्षा में 36.68 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए शामिल

नई टिहरी। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की रविवार को आयोजित मध्य स्नातक स्तरीय (विभिन्न विभाग) के पदों पर चयन को लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। स्थानीय प्रशासन ने परीक्षा के निष्पक्ष रूप से सम्पादन कराये जाने को जनपद में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें कुल 2 हजार 928 अभ्यर्थियों में से मात्र 1 हजार 74 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। परीक्षा पूर्वाह्न 11 से दोपहर एक बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा के दौरान सीडीओ मनीष कुमार ने बीवीएस पब्लिक स्कूल बौराड़ी नई टिहरी एवं सेन्ट एन्थॉनी पब्लिक स्कूल ढुंगीधार के परीक्षा केंद्रों पर स्थलीय निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परीक्षा केंद्र में साफ सफाई, पेयजल, आई कार्ड आदि की जांच करते हुए परीक्षा में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं कार्मिकों को परीक्षा के सफल संचालन को दिशा-निर्देश दिए गए। परीक्षा समाप्ति के पश्चात गोपनीय परीक्षा सामग्री को समय से जमा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!