स्मिथनगर में ट्यूबवेल ठप होने से पेयजल संकट

देहरादून(आरएनएस)। स्मिथनगर ट्यूबवेल में बिजली की लाइन ट्रिप होने की वजह से ट्यूबवेल का संचालन ठप हो गया। जिसके कारण क्षेत्र में उपभोक्ताओं को पेयजल संकट झेलना पड़ा। कई घंटों तक ट्यूबवेल बंद पड़ा रहा। लोगों ने इसकी जानकारी पेयजल निगम की टीम को दी। जिला कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता गीता बिष्ट ने बताया कि रविवार से ट्यूबवेल का संचालन बंद था। जिस वजह से सुबह भी पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। उन्होंने आरोप लगाया कि पेयजल निगम में अधिकारियों के पास ट्यूबवेल के संचालन की निगरानी के ऑनलाइन सुविधा है। लेकिन अधिकारियों को ट्यूबवेल खराबी या बंद होने की जानकारी तब तक नहीं होती, जब तक क्षेत्रीय जनता उन्हें फोन पर सूचित न करे। ईई यांत्रिक खंड पेयजल निगम सचिन कुमार ने बताया कि ओवरलोड होने से बिजली लाइन ट्रिप हुई। इस वजह से ट्यूबवेल की बिजली सप्लाई बंद हो गई। तकनीकी टीम को भेजकर लाइन को रिसेट करवाकर दुबारा ट्यूबवेल का संचालन शुरू किया गया है। जिसके बाद पेयजल सप्लाई सामान्य है।