14/10/2024
स्मार्ट मीटर योजना रद्द की जाए

काशीपुर(आरएनएस)। भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां से जुड़े किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर स्मार्ट मीटर योजना रद्द करने करने की मांग की। किसानों ने मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के प्रदेश अध्यक्ष बल्ली सिंह चीमा के नेतृत्व में किसान तहसील परिसर में एकत्र हुए। जहां से किसान रैली के माध्यम से एसडीएम कार्यालय पहुंचे। इस दौरान किसानों ने स्मार्ट मीटर योजना को रद्द करने वह विद्युत के उत्पादन और वितरण प्रणाली के निजीकरण पर रोक लगाने आदि मी मांग की। साथ ही मांगों को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी को सौंपा। इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष चीमा ने कहा कि स्मार्ट मीटर योजना के नाम पर सरकार लोगों को लूटना चाहती है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यहां निर्मल सिंह, जोगेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, पाल सिंह, दिलशेर सिंह, अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।