स्मार्ट क्लासों के लिए 12 लाख, 57 हजार की धनराशि स्वीकृत

बागेश्वर। जिले में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए जिलाधिकारी ने अनूठी पहल की है। स्मार्ट क्लास के माध्मय से 19 इंटर कॉलेज तथा एक हाईस्कूल में पढ़ाई होगी। इसके लिए उन्होंने साढ़े बारह लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। मुख्य शिक्षा अधिकारी को प्रस्ताव के बाद जिला प्रशासन ने धनराशि उपलब्ध कराई है। शिक्षा विभाग से मिले प्रस्ताव के बाद राजकीय इंटर कॉलेज कपकोट, बदियाकोट, रातिरकेटी, लीती, कौलाग, कन्यालीकोट, सूपी, सानीउडियार, बाजीरोट, बोहाला, असों, गरुड़, भंतोली, तुपेड़, अमस्यारी, वज्यूला, डोबा, सोराग, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बागेश्वर तथा राउमावि पुडकुनी में स्मार्ट क्लास शुरू करने हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराए गए। जिसके संचालन के लिए जिलाधिकारी ने अनटाईड फंड से 12 लाख, 57 हजार की धनराशि मुख्य शिक्षा अधिकारी को स्वीकृत किया है। उन्होंने कहा कि स्वीकृत धनराशि से डिस्प्ले स्क्रीन, यूपीएस, की-बोर्ड, माउस, वाई-फाई डोंगल, स्पीकर, वेबकैम, वायरलैस एमआईसी, डिजिटल कंटेंट, पैन ड्राइव सहित अन्य आवश्यक सामाग्री सहित अध्यापकों का प्रशिक्षण सम्मिलित है। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्मार्ट क्लास के लिए जो भी सामाग्री क्रय की जानी है उन्हें समय से क्रय करें। तथा जिन विद्यालयों में किसी विषय के अध्यापक तैनात नहीं हैं, ऐसे विषयों के ई-कंटेंट जल्द से जल्द तैयार करें, ताकि छात्र-छात्रओं को स्मार्ट क्लास का पूरा लाभ उपलब्ध हो सके।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version