स्मार्ट सिटी पोर्टल पर तीर्थयात्रियों का पंजीकरण और कोरोना जांच होगी निशुल्क

ऋषिकेश। चारधाम यात्रा पर बाहरी राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों का देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण और कोविड जांच निशुल्क होगी। इसकी व्यवस्था चारधाम यात्रा के मुख्य केंद्र ऋषिकेश, हरिद्वार में बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर रहेगी। तीर्थयात्री को कोविड वैक्सीन के दोनों टीके लगवाने का सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य होगा।
बुधवार को चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में यात्रा व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने विभागीय अधिकारियों को बैठक में यात्रा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गढ़वाल आयुक्त ने बताया कि हाईकोर्ट की ओर से यात्रा प्रतिबंधों में राहत दिए जाने के बाद राज्य सरकार ने एसओपी जारी की है। इसके तहत अब तीर्थयात्रियों को ई-पास की जरूरत नहीं है। स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण के बाद यात्रा कर सकते हैं। बाहरी प्रांतों से आने वाले तीर्थयात्रियों को पंजीकरण में दिक्कत नहीं हो इसके लिए प्रशासन हरिद्वार, ऋषिकेश के बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर पंजीकरण की निशुल्क व्यवस्था करेगा। साथ ही जिन्हें कोविड टीके की दोनों डोज नहीं लगी है, उन्हें कोरोना जांच करानी होगी। उन्होंने बैठक में परिवहन विभाग को यात्रा वाहनों के ग्रीन कार्ड, प्रदूषण और वाहन से संबंधित औपचारिकताओं को त्वरित गति से पूरा करने के लिए कहा। नगर निगम प्रशासन को चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन के लिए निर्देशित किया। देवस्थानम बोर्ड को सीजनल सहायता डेस्क को अधिक सक्रिय करने के निर्देश दिए। मौके पर नगर आयुक्त जीसी गुणवंत, एआरटीओ प्रर्वतन पंकज श्रीवास्तव, सहायक अभियंता नगर निगम आनंद मिश्रवाण, देवस्थानम बोर्ड विशेष कार्याधिकारी जनसंपर्क एएस नेगी, डा. हरीश गौड़ आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version