स्मैक तस्करी के आरोप में एक गिरफ्तार

रुड़की(आरएनएस)। पुलिस ने गश्त के दौरान लंढौरा क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से स्मैक तथा इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद की है। आरोपी पिछले काफी समय से स्मैक तस्करी का धंधा कर रहा था। इससे पहले भी लक्सर पुलिस द्वारा आरोपी को स्मैक तस्करी के आरोप में जेल भेजा गया था। जहां से वह जमानत पाकर वापस आ गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान करने के बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। लंढौरा चौकी प्रभारी नवीन चौहान शुक्रवार की शाम क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। चमन लाल डिग्री कॉलेज के निकट ईंट भट्ठे के पास एक संदिग्ध युवक पुलिस को दिखाई दिया। पुलिस को देख आरोपी ईंट भट्टे की ओर भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने आरोपी को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक थैला बरामद हुआ। जिसमें से स्मैक तथा इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद की गई। इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर तोलने पर बरामद स्मैक का वजन 05.90 ग्राम पाया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह काफी लंबे समय से स्मैक तस्करी का धंधा कर रहा है। उसके द्वारा बताया गया कि इससे पहले भी लक्सर कोतवाली पुलिस द्वारा स्मैक तस्करी के आरोप में जेल भेजा गया था जिसके बाद वह न्यायालय से जमानत पाकर बाहर आया तथा फिर से इसी काम पर लग गया था। आरोपी ने बताया कि वह 500 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक की पुड़िया बनाकर बेचता है। जिससे उसे काफी मुनाफा होता है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अब्दुल वाली निवासी लंढौरा बताया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे चालान करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।