स्मैक तस्करी के आरोप में महिला गिरफ्तार

विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डाकपत्थर पुलिस ने स्मैक तस्करी के आारोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के पास से पुलिस ने 8.16 ग्राम स्मैक बरामद की है। डाकपत्थर चौकी पुलिस की टीम बुधवार देर रात को गश्त पर थी। इस दौरान मुखबिर ने पुलिस को स्मैक तस्करी की सूचना दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुरैशी मोहल्ला के पास महिला से स्मैक बरामद की। पुलिस ने आरोपी महिला सलमा पत्नी यासीन निवासी कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ को गिरफ्तार किया। चौकी इंचार्ज कुंदनराम ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है। आरोपी महिला पहले भी नशा तश्करी करने के आरोप में जेल जा चुकी है।