स्मैक समेत दो गिरफ्तार

आरोपियों से चोरी की सात बाइकें बरामद

रुडक़ी। पुलिस ने स्मैक और दो इलेक्ट्रानिक तराजू के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी की सात बाइकें बरामद की गई। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई थानों में वांछित चल रहा बाइक चोरी का मास्टर माइंड भी पकड़ा गया। एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि भगवानपुर क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान ग्राम हाल्लू माजरा तिराहे पर काले रंग की बाइक पर सवार दो लोगों को रोका। उन्होंने अपना नाम हसीन पुत्र वकील निवासी शाहपुर और नवाब पुत्र हनीफ निवासी डाडा जलालपुर बताया। तलाशी में उनके कब्जे से 23.70 ग्राम और 24.80 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसके अलावा दोइलेक्ट्रानिक तराजू भी मिले। आरोपियों की निशानदेही पर तस्करी में प्रयुक्त बाइक के अलावा 6 और बाइकें बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ रुडक़ी और थाना बेहट में मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों ने बताया कि बरेली के मीरगंज निवासी शाजिद से स्मैक खरीद कर ला रहे थे। उनके पास जो बाइक मिली वह बेहट, सहारनपुर से चोरी की थी। पुलिस टीम में सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, एसओ भगवानपुर पीडी भट्ट, एसआई बृजपाल सिंह, एसआई राजकुमार, एसआई अनिल बिष्ट, एसआई नरेन्द्र सिंह तोमर, कांस्टेबल विनय थपलियाल, अजीत तोमर, कुलवीर सिंह, सुदेश अग्रवाल, प्रवीण गुलेरिया, दिनेश, चन्द्रकिरण शामिल रहे।