स्मैक की बिक्री कर रहा दंपति गिरफ्तार

रुद्रपुर। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एसएसपी के नशे के खिलाफ मिले निर्देश पर क्षेत्र में लंबे समय से स्मैक की बिक्री कर रहे दंपति को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। टीम ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक व लाखों की नगदी बरामद की है। पुलिस के अनुसार पकड़ी स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 लाख रुपये बतायी जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर प्रमोद कुमार, क्षेत्राधिकारी बाजपुर दीपशिखा अग्रवाल के दिशा-निर्देश पर थानाध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। रविवार को थानाध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम ने करतारपुर रोड निवासी शाकिर उर्फ नकटा पुत्र सनवर के यहां छापा मारा। छापे के दौरान शाकिर और उसकी पत्नी शाहीन को स्मैक की बिक्री करते हुए पकड़ा। पुलिस ने एक के कब्जे से 19.84 ग्राम स्मैक व दूसरे के कब्जे से 34.67 ग्राम स्मैक कुल 54.51 ग्राम स्मैक प्राप्त की। साथ ही 154300 रुपये व एक छोटा इलेक्ट्रानिक तराजू मय सिल्वर फॉइल रोल बरामद किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गये आरोपी इस धंधे में काफी समय से लिप्त थे। पूछताछ में शाकिर ने बताया कि वह स्मैक फतेहगंज पूर्वी (यूपी) से खरीद कर लाता है और स्मैक को घर लाकर दोनों पति-पत्नी नशेडिय़ों को चोरी छिपे बेचते हैं। उसने बताया कि वह बरामद स्मैक फतेहगंज पूर्वी से ही खरीदकर लाया था। बरामद रुपये स्मैक की बिक्री से ही एकत्र किये गये थे। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पकडऩे वाली टीम में एसओजी व एडीटीएफ प्रभारी राजेश पांडेय, एसआई शंकर सिंह रावत समेत दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल रहे।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!