स्मैक के साथ उत्तरकाशी के दो युवक गिरफ्तार

विकासनगर। उत्तरकाशी से स्मैक लेकर सहसपुर क्षेत्र में बेचने आये दो आरोपी तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब सवा लाख रुपये कीमत की 14 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। शनिवार देर शाम को धर्मावाला पुलिस को मुखबिर ने स्मैक तस्करी की सूचना दी। जिस पर धर्मावाला चौकी पुलिस ने धर्मावाला- सहारनपुर मार्ग पर सख्ती से तलाशी अभियान चलाया। इस पर देर रात को पुलिस ने दो संदिग्धों को पकडक़र उनकी तलाशी ली। आरोपियों के पास से पुलिस ने स्मैक बरामद की। दोनों आरोपियों प्रीतम पुत्र रघुवीर निवासी ग्राम जखोल थाना मोरी उत्तरकाशी व अर्जुन पुत्र जयेंद्र सिंह निवासी नैटवाड़ थाना मोरी जिला उत्तरकाशी को गिरफ्तार किया। एसओ सहसपुर नरेंद्र सिंह गहलावत ने बताया कि दोनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। पुलिस की टीम में चौकी प्रभारी दीपक मैठाणी, कांस्टेबल रजनीश व तेजवीर शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version