रुड़की: स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

रुड़की। कोतवाली लक्सर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 34.35 ग्राम स्मैक बरामद की है। ड्रग फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के अन्तर्गत कोतवाली लक्सर पुलिस टीम ने एक आरोपी जावेद उर्फ जग्गा पुत्र अफजाल निवासी ग्राम सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर को चेकिंग के दौरान 6.30 ग्राम स्मैक के साथ पकडा। जावेद उर्फ जग्गा से पूछताछ के आधार पर इसने एक अन्य व्यक्ति मोहब्बत पुत्र मिदाहसन निवासी ग्राम सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार से 28.05 ग्राम स्मैक व एक इलेक्ट्रानिक तराजू व 2700 रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया। मोहब्बत से पूछताछ करने पर इसके द्वारा वक्कार पुत्र नामालूम निवासी ग्राम सिरचन्दी भगवानपुर से स्मैक खरीद कर लाना तथा आगे बेचना बताया गया। दोनों का एनडीपीएस ऐक्ट के तहत चालान कर कोर्ट में पेश कर दिया गया है। पुलिस टीम में पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर हेमेन्द्र सिंह नेगी, इंस्पेक्टर यशपाल सिंह बिष्ट, एसआई मनोज नौटियाल, नरेन्द्र तोमर, गंगा सिंह,अजीत तोमर,नवीन चन्द शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version