27/07/2022
दो घंटे बंद रहा बदरीनाथ हाईवे
रुद्रप्रयाग। बीती रात से हो रही बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में पहाड़ी से मलबा आने के कारण दो घंटे बंद रहा। इस दौरान वाहन चालकों के साथ ही तीर्थयात्री एवं स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बाद में करीब आठ बजे हाईवे आवाजाही के लिए सुचारु किया गया। बुधवार को सुबह छह बजे बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में पहाड़ी से मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया था। जिसके बाद एनएच लोनिवि की जेसीबी मशीन ने मौके पर पहुंचकर मलबा साफ करने का कार्य शुरू किया। एनएच की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह ठीक आठ बजे सिरोबगड में मार्ग यातायात के लिए खोला जा सका है। जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान मार्ग के दोनों ओर लंबा जाम लग रहा। बारिश के चलते सिरोबगड में पहाड़ी से लगातार स्लाइडिंग होने यातायात बाधित हो रहा है।