सिर्फ बदरीनाथ के पंजीकरण से तीर्थयात्री मायूस
ऋषिकेश। चारधाम यात्रा में व्यवस्थाएं पटरी पर नहीं लौटने का खामियाजा कई किलोमीटर का सफर कर ऋषिकेश पहुंचे तीर्थयात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। यहां सोमवार को सिर्फ बदरीनाथ धाम के लिए ही फोटो पंजीकरण हुए। इसमें भी दर्शन की पांच दिन बाद की तारीख मिली। इससे चारधाम की यात्रा का प्लान बनाकर आए श्रद्धालुओं को मायूस होना पड़ा। वहीं, 600 से अधिक तीर्थयात्री पंजीकरण नहीं होने पर वापस लौट गए। सोमवार को चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड स्थित फोटो पंजीकरण केंद्र में यात्रा पर रवाना होने से पहले तीर्थयात्री फोटो पंजीकरण के लिए पहुंचने लगे। सुबह 9 बजे तक श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लग गई। घंटों इंतजार के बाद तीर्थयात्रियों को उस समय झटका लगा जब पंजीकरण कर्मियों ने दो टूक कहा कि आज सिर्फ बदरीनाथ धाम के लिए पंजीकरण होगा। इस व्यवस्था के चलते दोपहर 12 बजे तक काफी भीड़ छंठ गई। मजबूरी में अधिकांश यात्रियों ने एक ही धाम के लिए पंजीकरण यह कहकर कराया कि जब घर से यहां तक पहुंच गए हैं तो कम से कम एक ही धाम के दर्शन कर लें। नांदेड़, महाराष्ट्र से आए राजू जाधव, कमला पाटिल ने बताया कि 32 लोग सोमवार सुबह चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश पहुंचे। यहां बदरीनाथ धाम का पंजीकरण होने से निराशा हुई। आपसी सलाह के बाद बदरीनाथ धाम के लिए पंजीकरण कराया। सोमवार को पंजीकरण कराने पर 21 तारीख का नंबर मिलने पर गुस्सा भी आया। बताया कि चार दिन ऋषिकेश में रुककर बस मिलने का इंतजार करेंगे।