24/05/2024
सिपाही को टक्कर मारने वाले डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा

विकासनगर(आरएनएस)। बीती दस मई को सिपाही को टक्कर मारने वाले डंपर चालक के खिलाफ सहसपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा मृतक सिपाही के पिता की तहरीर के बाद दर्ज किया गया।बीती दस मई को आईआरबी झाझरा कार्यालय में तैनात नवीन राणा निजी काम से अपनी स्कूटी से सहसपुर आए थे। देर रात करीब साढ़े बारह बजे वह प्रेमनगर वापस जा रहे थे। इस दौरान सेलाकुई से आ रहे डंपर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे सिपाही को गंभीर चोटें आई थीं और इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गई थी। बुधवार को मृतक सिपाही के पिता कुंदन सिंह राणा निवासी बागी, मोरी उत्तरकाशी ने सहसपुर में डंपर चालक के खिलाफ तहरीर दी। थानाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने बताया कि तहरीर के बाद आरोपी डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। डंपर चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।